चंपावत
भट्ट ने चम्पावत में एक बार फिर चलाया सदस्यता अभियान
चंपावत में सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने सदस्यता अभियान चलाया। उन्होंने कहा तीसरे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में रहेगी, उन्होंने कहा बीजेपी और कांग्रेस कि जब जब भी सरकार आई है महंगाई बेरोजगारी बढ़ते रहें हैं। दोनों सरकारों ने युवाओं को गरीबों को घुमा फिरा कर खूब ठगा अब बेरोजगार और गरीब सब समझदार हो गए हैं,अभी 2024 सांसद का चुनाव होगा 2023 में निकाय चुनाव होंगे तब जनता इनको वोट नहीं देगी और अब उनके हाथों फिर नहीं ठगी जाएगी। सदस्यता लेने वालों में ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, संदीप, अबरार मियां, रियाज अहमद, असलम खान ,दीवान सिंह, दीपक भट्ट, धीरज भट्ट, मुकेश, ममता, अरुण सिंह ,अखिलानंद ,कालू सिंह ,दरबान सिंह, हिम्मत कुमार, योगी, तरुण, भीम सिंह जिन्होंने समाजवादी पार्टी में सदस्यता ली।

