others
कपिल देव महाराज के आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुए भजन कीर्तन
हल्द्वानी। आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भागवताचार्य कपिल देव महाराज के आवास पर भजन कीर्तन , गुरु पूजन , व्यास पूजन महामहोत्सव मनाया गया। कपिल देव महाराज जी दस वर्ष से भागवत कथा का वाचन उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कर चुके है।
वर्तमान समय में 81 भागवत उनके द्वारा पूर्ण किए गए ।आज प्रातः काल की वेला से ही कई सैकड़ों भक्त उनके पूजन दर्शन के लिए पहुंचे। पूरी शंकराचार्य, स्वामी नयन दास जी तथा पदमपुरी के अटल महाराज जी जैसे दिव्य संतो के वो कृपापात्र है।

