others
भगत महाराज को श्री श्री 1008 “महामंडलेश्वर” की उपाधि, श्री मां तुंगेश्वरी माता तीर्थ धाम में विशाल भंडारे का आयोजन
अल्मोड़ा।अंतर्राष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाड़ा परिषद के तत्वाधान में हवलबाग विकासखंड के बिमौला गांव के पास कौशिकी नदी के तट पर बने श्री मां तुंगेश्वरी माता तीर्थ धाम में आज पूजा अर्चना भजन कीर्तन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सप्तरिषि अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वरों की उपस्थिति मेंतुंगेश्वरी तीर्थ धाम के संत महापुरूष भगत जी महाराज को 28 अगस्त को वृंदावन में हुए विभिन्न राज्यो के संतो का पट्टाभिषेक समारोह मे “श्री श्री 1008 “महामंडलेश्वर” की पदवी व उपाधि से विभूषित करने के उपरांत आज 6 सितंबर को तुंगेश्वरी माता तीर्थ धाम कौशिकी तट पर समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से स्वागत अभिनंदन समारोह के साथ-साथ प्रातःकाल आठ बजे से पूजन व सुंदरकांड हवन व भजन का आयोजन किया गया। भक्तो के सहयोग से आयोजित भजन कीर्तन सुन्दर काण्ड के बाद आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालु जनों की भारी भीड़ रही प्रातः काल से ही भक्तजनों का आना प्रारंभ हो गया था स्थानीय ग्रामवासियों अल्मोड़ा नगर के लोगों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से भी लोग यहां भजन कीर्तन में शामिल होने पहुंचे थे। दोपहर देर तक चले भजन-कीर्तनों संतों के प्रवचनों के बाद भंडारे का प्रसाद श्रद्धालु जनों को बांटा गया।



आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाड़ा परिवार के ऋषिवर कैलाशानंद महाराज , वरिष्ठ महामंडलेश्वर, अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ता ऋषिवर कृष्णचन्द्र काण्डपाल, अखाड़े के धर्माचार्य आचार्य लोकेश महाराज ,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , नवीन जोशी , लाल सिंह लटवाल जी , उमेद सिंह कनवाल,आचार्य नवीन चंद्र पंत के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि भक्तगण उपस्थित रहे ।





