उत्तराखण्ड
साइबर ठगों से सावधान: शेयर में मुनाफे का झांसा देखकर सेवानिवृत्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से 64 लाख की ठगी, वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बना रहे ठग
रुद्रपुर। सेवानिवृत्ति मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। फागोन उन्हें शेयर में पैसा लगाकर डबल मुनाफा देने का झांसा देते हुए करीब 64 लख रुपए की ठगी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि फेसबुक चलाते वक्त अचानक एक लिंक उनके मोबाइल पर आने के बाद उसमें गलती से क्लिक करने के बाद यह घटना हुई है। यह बात भी दीगर है कि ऑनलाइन ठाकुर द्वारा ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को ही निशाना बनाया जा रहा है ताकि उन्हें आसानी से चंगुल में फसाया जा सके।
जानकारी के अनुसार एलायंस किंग्स्टन स्टेट कॉलोनी निवासी तिलक सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में वह मुरादाबाद से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बताया कि 7 सितंबर को ऑनलाइन फेसबुक चलाते वक्त अचानक मोबाइल पर बजाज एसएसटी का विज्ञापन आया। भूलवश लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल पर पूरी डिटेल सामने आई और उसके थोड़ी देर बाद बजाज का प्रतिनिधि बताते हुए कॉलर ने ऑनलाइन शेयर खरीदने व बेचने का ऑफर दिया और कम निवेश पर ज्यादा मुनाफा देने की बात कही। साथ ही ऑनलाइन कई लोगों को भी जुड़ा हुआ दिखाया।
आरोप था कि कॉलर ने झांसा देकर उसके व दोनों बेटों के दस्तावेज ऑनलाइन डलवा डाले और 7 सितंबर से 29 सितंबर तक खाते से 64 लाख रुपये का भुगतान हो गया और खाते में डबल मुनाफा भी दिखने लगा। जब प्रतिनिधि से धनराशि को खाते में डालने की बात कही तो कॉलर द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। ज्यादा दबाव बनाने पर मोबाइल व लिंक बंद कर दिया। सेवानिवृत्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मामले की तहरीर साइबर क्राइम थाना पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।