others
हल्द्वानी : श्री गणेश महोत्सव के आयोजन से पूर्व लगेगा रक्तदान शिविर, आयोजन की तैयारियां जोरों पर
हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव मंदिर समिति हल्द्वानी की एक बैठक आगामी श्री गणेश महोत्सव 2024 की तैयारी हेतु हट गार्डन रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में श्री *गणेश महोत्सव 2024 के लिए सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।
सरक्षक प्रताप सिंह बिष्ट जी संरक्षक स्वर्णलाल सदाना, सुभाष मोंगा नवनियुक्त सरक्षक बालकिशन अग्रवाल, पंडित विवेक शर्मा, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता जी ने बताया कि शहर में खून की कमी हो रही है। बाहर से लोग आते हैं उन्हें ब्लड नहीं मिल पाता है तो प्राचीन शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यकार्यम संयोजक रूपेंद्र नागर, हरिमोहन अरोरा ने बताया कि बहुत सुंदर-सुंदर झांकियां और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और बहुत ही सुंदर भगवान खाटू श्याम जी का दरबार लगाया जाएगा। श्री *गणेश महोत्सव 2024 में होने वाले सभी कार्यकर्मो की रूपरेखा सभी सदस्यों के सामने विस्तार से रखी। आगामी 07 sep 2024 से गणेश महोत्सव 24 मूर्ति स्थापना होगी। कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा जी भूपेंद्र नागर जी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता जीमहामंत्री पदमपाल जी सुनील गुप्ता जीवरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला जायसवाल*मुरली मनोहर मुलानी जी सुभाष मंगा जी संयुक्त सचिव अमित अश्वनी जी शिव कपूर जी पंडित मदन मोहन जोशी जी अनिल अग्रवाल जी नवीन पांडे जी सुनील गुप्ता जी दिनेश अग्रवाल दीपू सनी कपूर जी जी हिमांशु मिश्रा जी विपिन साहू जी दीपांशु शर्मा जी और सभी लोग उपस्थित हुए