उत्तराखण्ड
बैंक के कर्मचारियों ने ही ठग लिए ग्राहक: अधिक ब्याज के नाम पर ठग लिए लाखों, दो के खिलाफ रिपोर्ट
हरिद्वार। महिला बैंक कर्मचारी समेत दो लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने कम समय में अधिक आय का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। इन्होंने फर्जी मोहर और फर्जी रसीद का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के पनियाला चंदापुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक है। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश गुप्ता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
जिसमें बताया कि बैंक की महिला कर्मचारी ऋचा पंवार निवासी मंगलौर और जाबरे निवासी पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर ने क्षेत्र के कई लोगों को झांसा देते हुए बताया कि बैंक की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है।
जिसमें उन्हें रकम जमा कराने पर कम समय में 10 से 20 प्रतिशत ब्याज की आय होगी। लालच दिखाकर इन्होंने कई लोगों से लाखों रुपये की रकम ऐंठ ली थी। इसके एवज में उन्हें फर्जी रसीद भी दी गई थी।
आरोप है कि दोनों ने बैंक की फर्जी मोहर बनवाई थी। जब बताए गए निर्धारित समय पर उपभोक्ताओं को रकम नहीं मिली तो उन्होंने करीब दो सप्ताह पूर्व बैंक पर हंगामा किया था। जब बैंक के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह धोखाधड़ी का मामला है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बैंक की महिला कर्मचारी ऋचा पंवार और जाबेर पर मुकदमा दर्ज किया है।

