others
दुःखद: तीन मंजिला भवन से गिरकर बागेश्वर के युवक की मौत
हल्द्वानी। इलेक्ट्राॅनिक शोरूम के गोदाम में काम करने वाले युवक की तीन मंजिल भवन की छत से गिरकर मौत हो गई। शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामले की जानकारी ली। मृतक इलेक्ट्रानिक्स शोरूम के रामपुर रोड स्थित गोदाम की देखरेख करता था।
बागेश्वर काफलीगैर निवासी मनोज आर्या (30) पुत्र गिरीश आर्या इलेक्ट्रानिक्स शोरूम के रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया गांव में बने गोदाम की देखरेख करने के साथ ही वहां चालक भी था। मनोज शुक्रवार की रात छत से गिरकर मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना का पता चलने पर शनिवार सुबह कोतवाल राजेश यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मनोज गोदाम परिसर में बने तीन मंजिल मकान में अकेला रहता था। मकान पास में उसके परिचित रहते थे। सुबह उन्होंने देखा कि फर्श पर मनोज लहूलुहान पड़ा था। गेट पर ताला लगा होने के कारण वे दीवार फांदकर अंदर पहुंचे और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया यह हादसा लग रहा है।

