कुमाऊँ
बागेश्वर: नौवीं कक्षा का छात्र सरयू में बहा, अभी तक कोई पता नहीं
बागेश्वर। बुधवार को नगर क्षेत्र में सरयू नदी में एक छात्र बह गया। कठलबाड़ा क्षेत्र से कंट्रीवाइड स्कूल में पड़ने वाला नवी कक्षा का छात्र शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी कठायतबाड़ा अचानक सरयू नदी में गया था, जहाँ वह अचानक सरयू नदी के तेज लहरों की चपेट में आ गया।
वही छात्र के सरयू नदी में बहने की सूचना से आसपास सनसनी फैल गई, जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई।
वही देर शाम तक बहे छात्र की खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नही मिल पाया है।एक दूसरी घटना शाम चार बजे करीब पुलिस को नुमाइशखेत के समीप बने नए पुल से एक युवक के नदी में छलांग लगाने की पुलिस को सूचना मिली, वही सूचना के बाद तत्काल एफएसओ गोपाल सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला, और अग्निकुंड के समीप से सरयू नदी में कूदे युवक पंकज कनवाल पुत्र अमर सिंह निवासी सैज को घायल अवस्था मे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, जिसके बाद घायल युवक को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वही एक ही में नगर क्षेत्र में दो घटनाओं से सनसनी फैल गई।