उत्तराखण्ड
बदरीनाथ से लौट रहा था वाहन, ब्रेक न लगने के कारण हुआ हादसे का शिकार, चालक मामूली घायल
चमोली : बदरीनाथ से लौट रहा जेम्बो वाहन हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि वाहन में उस वक्त केवल चालक सवार था। चालक को मामूली चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान का जेम्बो वाहन संख्या आरजे 26 टीए 0973 बदरीनाथ से लौट रहा था कि तब ब्रेक न लगने के कारण वह टेम्पो ट्रैवलर से टकरा गया। उक्त टेम्पो ट्रैवलर संख्या यूके 04टीए 3847 गोविन्द घाट की ओर से रहा था। इस दौरान लामबगड़ बाजार के पास जेम्बो वाहन, टेम्पो ट्रैवलर की साइड लगने से सड़क पर पलट गया।
उक्त जेम्बो वाहन में ड्राइवर अकेला था। कोई सवारी नहीं थी। घटना में मामूली रूप से पैर में चोट आने से चालक को पुलिस कर्मियों द्वारा जेपी हास्पिटल में उपचार हेतु भेजा गया है। वहीं टेम्पो ट्रैवलर में सवार यात्रियों में से किसी को कोई चोट नहीं आई है।
रुड़की : खटका बाईपास पर बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
हरिद्वार हाईवे पर खटका बाईपास के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक मुंतजिर (21) निवासी मोहल्ला पठान चौक लंढौरा शुक्रवार को किसी काम से रुड़की-हरिद्वार रोड पर गया था। देर रात को वह बाईपास से बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान खटका बाईपास पर सामने से आ रहे प्रवीण (25) निवासी कुआहेड़ी, नारसन की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होता देख आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि हादसे में मृतक मुंतजिर और प्रवीण के शव कब्जे में लिए हैं।
लक्सर : दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत
हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर पीपली गांव के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नूरआलम शनिवार को डीसीएम ट्रक लेकर सुल्तानपुर से लक्सर की ओर आ रहा था।
पीपली गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक नूर आलम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

