others
गज़ब: होटल तोड़कर बना दी 72 दुकानें, पार्षद की शिकायत के बाद हाई प्रोफाइल मामले के खुलासे के बाद हड़कंप
हल्द्वानी। नैनीताल रोड शारदा मार्किट स्थित होटल के कमरों को तोडकर बनायी जा रही 6 दर्जन से ज्यादा दुकानों का मामला गरमा गया है। इस मामले में जिम्मेदार आखिर बेखबर क्यों बने रहे, यह सवाल है।
शहर के बीचो-बीच चल रहा होटल के कमरे तोडकर चल रहा दुकानों का निर्माण इतने बड़े स्तर पर हुआ। आखिर कहा गायब है विकास प्राधिकरण के अधिकारी/ जेई। यहां मामला विगत दिवस मार्किट हो रडे सडक निर्माण की जानकारी मिलने के बाद निगम पार्षद रवि जोशी के पहुचे के बाद प्रकाश मे आया।
इतने बडे निर्माण की जानकारी जब हमारे द्वारा प्राधिकरण के जेई से ली गयी तो उन्होंने बताया की शुक्रवार को निर्माण का चालान कर दिया गया है। शहर मे चर्चा का विषय यह क्या प्राधिकरण के अधिकारियों को इतने बडे निर्माण की जानकारी नही होगी, जहाँ प्राधिकरण छोटे छोटे निर्माण सील कर देता है तो इतने बडे निर्माण को मात्र चालान कर किया गया हास्यास्पद लग रहा है। अब देखना यह होगा कि प्राधिकरण उक्त निर्माण को सील भी करता है या नहीं।

