Weather
गज़ब : 12वीं के छात्र ने ताऊ के खाते से निकाले 3 लाख, कार खरीदी और लापता…
हल्द्वानी। शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्र ने अपने ताऊ के खाते से तीन लाख रुपये अलग-अलग चरणों में निकाल लिए। इसके बाद छात्र ने कार खरीदी और फरार हो गया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने पिथौरागढ़ तक उसकी तलाश की, लेकिन शुक्रवार शाम तक सुराग नहीं मिल सका था।
तल्ला लोहरियासाल में रहने वाले पूर्व फौजी के खाते से मई माह से 10 जुलाई तक करीब 3 लाख की रकम ऑनलाइन दूसरे खातों में डाली गई। इस बात का पता चलने पर उन्होंने साइबर ठगी के अंदेशे में बैंक में जाकर पासबुक अपडेट कराई। जांच में पता चला कि उनके साथ ही रहने वाले भतीजे ने मोबाइल स्कैनर सहित अन्य माध्यमों से उनके खाते की रकम ट्रांसफर की है। इसके बाद ताऊ ने अपने भतीजे से इस
बारे में जानकारी ली तो पता लगा उसने दो लाख की कार भी खरीदली है। इसके बाद से वह लापता हो गया। मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि ताऊ की शिकायत पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में अल्मोड़ा जिले के घाट तक छात्र की कार देखी गई है। पुलिस पिथौरागढ़ जिले तक गई, लेकिन छात्र अभी नहीं मिल पाया है। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने छात्र को बहला फुसलाकार रकम अपने खातों में निकलवा ली।

