others
82 साल की उम्र में महिला ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में दौड़ गई 125 किलोमीटर
जिस उम्र में इंसान अपने घुटनों और पैरों के दर्द को लेकर रोता रहता है, उस उम्र में एक महिला ने सैकड़ों किलोमीटर तक दौड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. Brive-la-Gaillarde में हुई फ्रेंच चैंपियन शिप में हिस्सा लेकर महिला ने ये कारनामा कर दिखाया, जो दुनिया भर में लोगों को आश्चर्यकित कर रहा है.
बारबरा हमबर्ट (Barbara Humbert) नाम की 82 साल की महिला ने 24 घंटे में 125 किलोमीटर दौड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. बारबरा हमबर्ट ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा दौड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है. फ्रांस के Val d’Oise की रहने वाली बारबरा ने एक जर्मन महिला का रिकॉर्ड तोड़कर ये नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस वक्त उनकी फिटनेस और डेडिकेशन की चर्चा दुनिया भर में हो रही है.
39 साल से दौड़ रहीं हैं बारबरा
बारबरा हमबर्ट (Barbara Humbert) अपने जीवन में कई मैराथन दौड़ चुकी हैं. उन्होंने 43 साल की उम्र से ही ये सिलसिला शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले प्रॉपर सांस लेने की टेक्निक सीखी और फिर स्पोर्टवियर में आकर अपने होमटाउन की सड़कों पर दौड़ना शुरू कर दिया. जल्दी ही वे अर्बन रेसेज़ और फिर फुल मैराथन में दौड़ने लगीं. पिछले 39 साल में उन्होंने 137 रेसेज़ और 54 मैराथन में हिस्सा लिया है, जिसमें पेरिस और न्यूयॉर्क मैराथन भी शामिल हैं. Ouest France Newspaper से बात करते हुए वे बताती हैं कि दौड़ने से उन्हें आज़ादी का अनुभव होता है.
आसान नहीं थी 24 घंटे की रेस
हमबर्ट बताती हैं कि 24 घंटे में उन्हें थका हुआ महसूस नहीं हुआ बल्कि उन्हें नींद भी नहीं आ रही थी. वो बात अलग है कि वे जबरदस्ती खाना खा रही थीं और पानी पी रही थीं. जब उन्होंने फिनिशिंग लाइन पूरी कर ली, तब उन्हें थकावट महसूस हुई. वे बताती हैं कि अपने पति से उन्हें ऐसे काम करने की प्रेरणा मिलती है, जो उन्हें सपोर्ट करते हैं. उन्हें रनिंग करियर के दौरान कुछ चोटें भी आईं लेकिन उन्होंने कभी भी कोई दिक्कत अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दी. वे कोई दवा भी नहीं लेतीं.

