उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में घास काट रही महिला पर हमला कर तेंदुए ने किया घायल, सिर में लगे 6 टांके
पिथौरागढ़: Leopard attack woman in pithoragarh: तहसील बेरीनाग के राईआगर क्षेत्र में जंगल में घास काट रही महिला पर गुलदार ने दिेन दहाड़े हमला कर घायल कर दिया। साथ की महिलाओं के हो हल्ला मचाने पर गुलदार भागा।
दीपा देवी 45 वर्ष पत्नी जसवंत भंडारी निवासी भंडारीगांव राइआगर गुरु वार को साथ की दो महिलाओं के साथ नदुलीगाड़ा जंगल में घास काटने गई थी। घास काटने के दौरान पूर्वांह ग्यारह बजे के आसपास जंगल की तरफ से गुलदार आया और उसने दीपा देवी पर हमला कर दिया।
अचानक गुलदार के हमले से दीपा घबरा गई और बाद में जान बचाने के लिए संघर्ष करने लगी। उस पर गुलदार के हमले को देखते हुए साथ की महिलाओं निर्मला देवी और नीमा देवी ने हो हल्ला मचाया और गुलदार को भगाने के लिए पत्थर भी फेंके। महिलाओं के हो हल्ला मचाने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया।
साथ की महिलाओं ने दीपा देवी के स्वजनों को घटना की सूचना दी। स्वजन घायल को निजी वाहन से बेरीनाग सीएचसी लाए। जहां पर महिला का उपचार किया और उसके सिर पर छह टांके लगे हैं और पैर में भी घाव है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। वन रेंजर चंद्रा महरा ने बताया कि पीडि़ता द्वारा मुआवजे के लिए आवेदन मिल चुका है। जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।
———-
अवैध खनन सामग्री से लदे तीन पिकप सीज
पिथौरागढ़: अस्कोट क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तीन पिकप वाहनों को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा। पुलिस ने तीनोें पिकप को सीज कर दिया है। अस्कोट थाने के प्रभारी रात्रि में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तीन पिकप खनन सामग्री ले जाते हुए मिले।
चालक प्रभात कुमार ने पिकप चालक विकास भंडारी, सलमान खान और दीपक रैखोला से खनन सामग्री परिवहन के लिए जरूरी कागज मांगे। तीनों वाहन चालक कोई कागज नहीं दिखा सके। जिस पर तीनों वाहनों को सीज कर खनन एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।