दुर्घटना
आधी रात बोलेरो खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत
बागेश्वर। बागेश्वर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात एक बोलेरो के खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तहसील क्षेत्र के खड़लेख-भनार मोटर मार्ग पर मंगलवार की रात एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक दिनेश चंद्र पुत्र बलवंत सिंह उम्र 26 निवासी भनार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शव को खाई से बाहर निकाला। बुधवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

