खेल
एशियन कोच सतीश जोशी हरियाणा में सम्मानित
सोनीपत। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में भारत का मान बढ़ाने वाले रानीखेत निवासी एशियन कोच सतीश जोशी को सोनीपत हरियाणा मे सम्मानित किया गया।हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं हरियाणा ओलम्पिक के अध्यक्ष हाकी इंडिया के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने एक कार्यक्रम मे एशियन कोच सतीश जोशी को सम्मानित किया। सतीश जोशी ने बताया की कोमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर उन्होंने खेल मंत्री को बधाई भी दी और उत्तराखंड मे खेलों को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता इस पर भी चर्चा हुई। सतीश जोशी ने कहा की संदीप सिंह ने बताया की पहले खिलाड़ियों को खेल के दौरान चोट लग जाने पर इलाज और जल्दी खेल में वापस लौटने के लिए विदेश जाना पड़ता था।परन्तु अब हरियाणा सरकार के खेल मंत्रालय ने पंचकूला में हरियाणा सहित उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित आस पास के कुछ राज्यों के खिलाड़ियों के लिए विदेशी सुविधाओं से युक्त सेंटर ख़ुद तैयार कर लिया है जिससे अब इन राज्यों के खिलाड़ियों को चोट एवं अन्य इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने सम्मानित किए जाने पर आयोजन समिति अध्यक्ष आईoपीoएसo ओपी नरवाल, एथलेटिक हरियाणा के निदेशक नरेन्द्र मोर,ऋषिकुल विद्यापीठ के निदेशक धीरज शर्मा,शिव पाँचाल का आभार व्यक्त किया है।