उत्तराखण्ड
लोगों में उम्मीद जगाता इष्टदेव जनचेतना समूह
हल्द्वानी। विगत 2020 में कोविड 19 के कारण अनेकों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा, वहीं इस समय का सदुपयोग कर कई तरह के प्रयोगों से लोगों ने अपने आप को नए तरह से समाज में प्रतिस्थापित किया। इसी कठिन समय की एक बेहतरीन उपज है ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गाँव डालकन्या का *इष्टदेव जनचेतना समूह*। यह पूर्णरूप से गैरराजनीतिक सामाजिक समूह है जिसकी नींव गाँव के ही 2 युवाओं रमेश पनेरू और उमेश भट्ट द्वारा रखी गयी। इसका निर्देशन पूर्व अध्यापक श्री हरीश चन्द्र पनेरू द्वारा किया जा रहा है। *इष्टदेव जनचेतना समूह* द्वारा गाँव के युवाओं, माताओं और बहनों को इकट्ठा कर गाँव के रास्ते, बटिया, स्कूलों के आस-पास की झाड़ियों का कटान, गरीब व्यक्तियों के राशन कार्ड, आधार कार्ड और पेंशन लगाने जैसे सामाजिक कार्य निःशुल्क किये जाते रहे हैं। युवाओं द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जीर्ण-क्षीर्ण हो रहे स्कूलों के जीर्णोद्धार हेतु बजट की स्वीकृति कराने जैसे अहम कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही किसी गरीब व्यक्ति की शादी अथवा मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता आदि समूह के माध्यम से किया जाता रहा है। समूह का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय की मदद करने के साथ-साथ गाँव में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा करना एवं गरीब परिवारों के किये आयी योजनाओं को उन तक पहुँचाने में मदद की जाती रही है। समूह के वरिष्ठ सदस्य दीपक पनेरू ने बताया कि हम समूह के माध्यम से जिस तरह की वाजिब सेवा हो सकती हैं वह ग्रामवासियों तक पहुँचाते हैं और इस समूह से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति अपनी आय का 1 से 10 प्रतिशत तक जरूरत पड़ने पर दान करते हैं जिससे किसी जरूरतमंद की सहायता की जा सके। समूह द्वारा आने वाले राष्ट्रभाषा दिवस के दिन एक बृहद सामूहिक रक्तदान शिविर लगाने की योजना है जिससे जरूरत मंदों की सेवा की जा सके।