others
लोहाघाट: आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने से घरों में दुबके प्रत्याशी कड़कड़ाती ठंड में निकले मैदान में, पहली बार हो रहे नगर पालिका के चुनाव में अब तक पांच लोग चुनाव मैदान में
लोहाघाट। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच शासन द्वारा नगर निकायों में आरक्षण को लेकर चल रहे असमंजस को समाप्त कर घरों में दुबके प्रत्याशियों को ठंड में बाहर निकाल दिया है। इसी के साथ चर्चित चेहरे भी सामने आ गए हैं जिन्हें 6237 मतदाताओं द्वारा चुना जाना है। अनुसूचित जाति के लोगों को इस बार भी चेयरमैन की कुर्सी में बैठने की आस लगी थी लेकिन आरक्षण का खुलासा होने के बाद उनकी उम्मीदें कपूर की तरह उड़ गई हैं जिससे उनमें गम एवं गुस्सा दोनों है। प्रत्याशियों में सभी में भाजपा का टिकट पाने की होड़ सी लगी हुई है।
लोहाघाट नगर को पालिका का दर्जा मिलने के बाद पहली बार हो रहे निकाय चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को बाहर निकाल दिया है। यदि भाजपा खेमे की बात करें तो वर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व अध्यक्ष भूपाल मेहता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बगौली, पूर्व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष दीपक ओली, राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी प्रमुख उम्मीदवारों में सामने आए हैं।
कांग्रेस की ओर से आईटी प्रकोष्ठ के लोकेश पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने की पहल पहले ही की जा चुकी है। हालांकि नगर पालिका में अभी मतदाताओं के नामों में संशोधन, विलोपन एवं परिवर्तन किया जाना है लेकिन वर्तमान में पालिका के सात वार्डों में सर्वाधिक मतदाता सारकी टोला एवं सबसे कम मतदाता लोहावती और रिशेश्वर वार्ड में है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव की तुलना में इस दफा 1527 मतदाताओं की तादाद में इजाफा आया है।
प्रत्याशियों में गोविंद वर्मा ऐसे व्यक्ति हैं जो भाजपा में रहते हुए पहले उनकी पत्नी लता वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी को ही हरा दिया था। इसके बाद 2018 में हुए चुनाव में स्वयं गोविंद वर्मा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा प्रत्याशी को मात दी थी। भूपाल मेहता दो बार नगर के चेयरमैन रह चुके हैं। वर्ष 2018 के चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे तथा उन्हें गोविंद वर्मा से हार मिली थी। हालांकि गोविंद वर्मा को भाजपा में रहते हुए उन्हें पार्टी का टिकट नहीं दिया गया लेकिन दोनों बार पति और पत्नी निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल होते गए। वर्तमान में वह भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
सुभाष बगौली वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं तथा पूर्व में दुग्ध संघ व मंडी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजयूमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक ओली पिछली बार अध्यक्ष के चुनाव में थोड़े मतों से मात खा चुके हैं लेकिन उनके समर्थक उन्हें चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं।
फोटो-सुभाष बगौली, गोविंद वर्मा, राजू गढ़कोटी, भूपाल मेहता, दीपक ओली एवं लोकेश पांडे।