उत्तराखण्ड
रानीखेत निवासी सेना के जवान की जम्मू कश्मीर के पुंछ में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रानीखेत। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में तैनात सेना के सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना है। आधिकारिक सैन्य सूत्रों ने मामले की पुष्टि नहीं की है।
इधर परिजनों को भी सिर्फ गोली लगने की सूचना मिली है। सिपाही चार साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 18 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। मूल रूप से द्वाराहाट के कफड़ा गांव निवासी स्व. पूरन सिंह बिष्ट के 23 वर्षीय बेटे मनीष बिष्ट सेना में थे। शनिवार को ही परिवार को उनकी संदिग्ध परस्थितिथियों में गोली लगने से मौत होने की सूचना मिली थी । हालांकि पूरे प्रकरण की जांच में जम्मू कश्मीर की पुलिस जुटी हुई है।
डेढ़ महीने पहले लौटे थे मनीष
सिपाही मनीष बेहरूटे बालाकोट मेंढर में तैनात थे। उनके बड़े भाई दीपक बिष्ट ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही मनीष एक महीने की छुट्टी काटकर गए थे और वह प्रसन्न थे। उन्होंने बताया कि मनीष ने यहीं से पढ़ाई की। कोरोनाकाल के दौरान वह कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। बेटे को गोली लगने की सूचना के बाद मां हेमा देवी बेसुध हो गई।