others
निर्मला कॉन्वेंट की आराध्या बिष्ट बैडमिंटन अंडर 17 में बनी डबल्स विनर
हल्द्वानी। निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम की कक्षा दसवीं की छात्रा आराध्या बिष्ट ने रुद्रपुर में आयोजित बैडमिंटन अंडर 17 में डबल्स में रनर अप और मिक्स डबल्स विनर बनकर विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया।
आराध्या का चयन भुवनेश्वर ओडिशा नेशनल के लिए हुआ है। आराध्या समय- समय पर बैडमिंटन खेल में अपनी प्रतिभा का परचम लहराती रहती हैं। आराध्या ने अल्मोड़ा में आयोजित अंडर 19 सीनियर डबल स्टेट चैंपियनशिप में भी तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीतकर पुनः अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आराध्या की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा अध्यापक वर्ग ने बधाइयां दीं तथा उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं दी।



