उत्तराखण्ड
अराजकता: छात्र संघ चुनाव से पहले एमबीबीजी कॉलेज में छात्र गुटों के बीच महासंग्राम, छात्र नेता की पिटाई कर कपड़े फाड़े
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले आए दिन अराजकता हो रही है। शनिवार को कॉलेज में दो छात्र गुटों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। एक गुट ने एक छात्र नेता की जमकर पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए।
शनिवार को कॉलेज परिसर के कस्तूरबा भवन और पुस्तकालय के पास छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान छात्रसंघ के एक पदाधिकारी को जमकर पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। छात्र संघ पदाधिकारी शिक्षकों के सामने रोने लगा। बाद में अन्य छात्र नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में प्रचार के दौरान छात्र नेता और छात्र संघ पदाधिकारी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसमें में बाद में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान आसपास चल रहीं कक्षाओं से छात्र-छात्राएं बाहर निकल आए। घटना के बाद प्रोटेक्टर कमेटी और कई प्राध्यापक मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया गया।
कॉलेज परिसर में पीएसी तैनात करने की मांगहल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में आए दिन हो रहे लड़ाई झगड़े को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर पीएसी तैनात करने की मांग की है। इसमें कहा है कि छात्रसंघ चुनाव से पूर्व ही कॉलेज में अराजकता हो रही है। इससे पूर्व कॉलेज प्रशासन कोतवाली में पत्र भेजकर महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग कर चुका है।
महाविद्यालय में अराजकता को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पीएसी तैनात करने के लिए डीएम और एसपी को पत्र भेजा है। प्रोटेक्टर कमेटी अराजकता को रोकने के लिए कार्य कर रही है। प्रो. एनएस बनकोटी प्राचार्य, एमबीपीजी कॉलेज
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2024/09/Anil-Dabbu-ji_page-0001.jpg)
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2024/09/add1.jpg)
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2023/04/KasturiNews_logo_v3.22x.png)