others
मिसाल: शादी और अन्य समारोहों में शराब परोसी तो होगा सामाजिक बहिष्कार
अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा ब्लॉक के सत्यों गांव के लोगों ने सार्वजनिक रूप से शराब पिलाने वालों के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसकी निगरानी के लिए ग्रामवासियों ने संरक्षक समिति का गठन कर पूर्व प्रधान नीमा सतवाल को अध्यक्ष चुना है। समिति गांव में अराजक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखेगी।
रविवार को कार्यकारिणी के गठन के दौरान लोगों ने कहा कि गांव में विवाह, पंच स्थानी चुनाव सहित अन्य आयोजनों में शराब परोसना चिंताजनक है।उन्होंने निर्णय लिया कि कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार शराब बांटेगा तो उसे समाज से बेदखल किया जाएगा। साथ ही चेतावनी कि निर्णय की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समिति में सरपंच पुष्पा देवी को उपाध्यक्ष, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता आर्या को सचिव चुना गया। संरक्षक अनीता देवी सहित 12 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई है। बैठक में हरीश सिंह, दीवान सतवाल, बालम सिंह, विजय सिंह, राम सिंह, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह, नर सिंह आदि थे। अमर उजाला साभार

