others
ब्रेकिंग : पड़ोसी की गौशाला के भीतर मिला अमित का कटा सिर और हाथ
हल्द्वानी। मासूम अमित मौर्य की हत्या की 8 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने उसका काटा हुआ सर और हाथ बरामद कर लिया। पुलिस ने अमित मौर्य के पड़ोसी की गौशाला से उसके अंग बरामद किए हैं।
बता दें कि पिछले बृहस्पतिवार को गौलापार निवासी 11 वर्षी अमित मौर्य अपने घर से गायब हो गया था। उसके पिता पिछले 15 वर्षों से यहां बटाई का काम करते हैं। अमित बृहस्पतिवार की दोपहर को कोल्ड ड्रिंक लेने की बात कहकर घर से निकला था और उसके बाद लापता हो गया था।
शनिवार को अमित का सर उसके घर के बगल में ही जमीन में गड़ा हुआ मिला मगर मिला तो केवल उसका धड. उसका सर और दाहिना हाथ गायब था जिसे बरामद करने में पुलिस को पसीने छूट गए। पिछले 4 दिन से लगातार काठगोदाम चौकी में इस मामले में धरना प्रदर्शन हो रहा था यहां तक की बरेली से भी अमित के परिजन यहां पहुंच गए थे।

