others
गज़ब विरोध : मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में रजाई गद्दे लेकर पहुंच गए कांग्रेसी विधायक… कंबल परेड
भराणीसेण। भराड़ी सेण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार रात को अजब नजारा दिखाई दिया। दिन भर कांग्रेस के विधायक सरकार के खिलाफ आक्रामक दिखे और नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। कांग्रेस के लोग इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग पर अड़े रही जबकि संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल का कहना था कि क्योंकि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है लिहाजा इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की जा सकती।
इस मुद्दे के बाद नाराज कांग्रेसी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और विधानसभा का सत्र दिन में छह बार स्थगित करना पड़ा। मगर देर शाम उसे समय बड़ी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस के विधायक सदन में रजाई गद्दे लेकर पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़ समेत सभी विधायकों ने सदन की फर्श पर ही आराम से गड़ा बिछाया और रजाई ओढ़ के वहीं पर बैठ गए। सरकार के खिलाफ कांग्रेस का यह अजीबो गरीब धरना था जिसमें उनकी मांग थी कि नैनीताल के कप्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी हो।

