उत्तराखण्ड
हैरत: घर में मंदिर, नाम अमन और हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के बाद निकला अमन कुरैशी… ससुराल पहुंचने के बाद युवती के पैरों तले खिसकी जमीन
- धर्म छिपाकर रचाई शादी, दूल्हे और बिचौलिये पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। युवती और परिजनों से धर्म छिपाकर एक परिवार ने अपने बेटे की शादी करा दी। शादी के बाद युवती ससुराल पहुंची तो ससुरालियों के दूसरे धर्म से होने की जानकारी से वह हैरान रह गई। पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर दूल्हे और रिश्ता कराने वाले विचौलिये पर केस दर्ज किया है। पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शहर के वार्ड 36 आदर्श कॉलोनी निवासी विनोद कोहली ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि पिथौरागढ़ के ग्राम कुमौड़ निवासी संतोष कुमार उसका परिचित है। संतोष ने उसकी बहन मेनका कोहली के लिए दिल्ली निवासी अमन चौधरी का रिश्ता कराया था।संतोष ने बताया था कि अमन पहाड़ी मूल के कुमाऊंनी परिवार से है और दिल्ली में परिवार के साथ रहकर कारोबार करता है। वह परिवार सहित अमन के दिल्ली स्थित घर पर गया तो वहां पर सारा माहौल व मकान की रूपरेखा हिंदुओं जैसी थी। घर में छोटा सा एक मंदिर भी था। दोनों परिवारों को रजामंदी से 13 अक्तूबर को सिटी वलब रुद्रपुर में रीति रिवाजों से सगाई हो गई। 10 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से विवाह भी संपन्न हो गया।
बरात विदाई के बाद बहन के साथ वह, दो बहनोई, दो चचेरे भाई दिल्ली गए तो वहां पूरा माहौल ही बदला हुआ था। अधिकतर लोग मुस्लिम वेशभूषा में थे और कुछ रीति रिवाज मुस्लिम विधि से निभाए गए। संदेह होने पर उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि अमन का वास्तविक नाम अमन कुरैशी और उसके पिता का नाम मुराजुद्दीन है। अमन के परिवार ने भी मुस्लिम होने की बात स्वीकारी थी। इस पर वे पुलिस की मदद से बहन को लेकर अपने घर आ गए थे। कहा कि इन लोगों ने जान बूझकर धर्म नष्ट करते हुए बहन का धर्मांतरण कराने का प्रयास किया है।
मामले में दो लोगों पर केस दर्ज करने के बाद विवेचना को जा रही है। जिस युवक ने शादी की है, उससे पूछताछ की जा रही है। उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी