अल्मोड़ा
अल्मोड़ा : SSP नें बदल डाले इंस्पेक्टर और दरोगा, यहां देखें लिस्ट
Published on
अल्मोड़ा। SSP रचिता जुयाल ने आज इंस्पेक्टर और उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं। अल्मोड़ा के कोतवाल राजेश कुमार यादव को द्वाराहाट का कोतवाल बनाया है। द्वाराहाट में तैनात कोतवाल अजय लाल साह को प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया है। देखें किसको कहा भेजा है।