Weather
अलर्ट: बुधवार को मैदानों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी
उत्तराखंड के कुमाऊं में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का असर अब मौसम में भी दिखेगा। हल्द्वानी में दो दिन से धूप खिलने के बाद बुधवार रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, बुधवार सुबह हल्की धूप खिलने के बाद रात से मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसे देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि, मंगलवार को सुबह से ही धूप खिले रहने से हल्द्वानी में मौसम गुनगुना बना रहा, जबकि पहाड़ों में भी चटख धूप खिली रही। इस दौरान लोगों ने आम दिनों के मुताबिक हल्की गर्मी महसूस की। अधिकतम तापमान 22.6 रहा, जबकि न्यूनतम 5.1 रहा है।
देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार से मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। मैदानों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो सकती है। कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।