स्वास्थ्य
Alert Noida! कोरोना के नये मामले 107, बच्चों के चपेट में आने का आंकड़ा बढ़ा, स्कूलों में खलबली
नोएडा. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से पैर पसार रहा है. नोएडा की स्थिति कितनी चिंताजनक हो रही है, इसका अंदाज़ा इससे लग रहा है कि एक दिन में 107 नये संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. इनमे 18 साल से कम के 33 स्टूडेंट भी शामिल हैं. स्टूडेंट के लिहाज़ से ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. कुल संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या 134 हो चुकी है. वहीं कुल सक्रिय मामलों की संख्या 411 पहुंच चुकी है. स्कूलों में सख्ती से कोरोना गाइडलाइन लागू करने की कवायद फिर हो रही है.
आंकड़ों के साथ ही बताया गया है कि अभी किसी भी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है. सभी में माइल्ड सिम्प्टम्स हैं. सीएमओ सुनील शर्मा ने कहा कि स्कूलों में सख्ती से कोरोना के नियमों का पालन कराया जाए. इससे पहले यूपी सरकार ने नोएडा और उसके आसपास के ज़िलों जैसे गाज़ियाबाद और बागपत आदि में भी सभी नागरिकों के लिए मास्क लगाने का नियम अनिवार्य कर दिया था. अब केसों की संख्या बढ़ते देख स्टूडेंट्स के पैरैंट्स भी चिंतित दिख रहे हैं.
फिर एक बार ऑनलाइन क्लास की डिमांड
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूलों में आने वाले स्टूडेंट की संख्या में तेज़ी से कमी आई है. अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से बच रहे हैं. अभिभावकों को साफ कहना है कि स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से क्लास होनी चाहिए. किसी प्रकार का दवाब नहीं होना चाहिए. बढ़ते केसों के मद्देनज़र करीब 30 प्रतिशत बच्चे स्कूल आ रहे हैं.
तारीख संक्रमित स्टूडेंट
19 अप्रैल 33
18 अप्रैल 19
17 अप्रैल 24
16 अप्रैल 14
15 अप्रैल 16
14 अप्रैल 15
नोएडा में संक्रमण की स्थिति
एक दिन में कुल संक्रमित : 107
अब तक संक्रमण मुक्त : 98,253
24 घंटे में ठीक हुए लोग : 32
कुल सक्रिय मरीज : 411
अब तक हुई मौत : 490
अब तक कुल लिए गए सैंपल : 2,03,0612
अब तक कुल पॉज़िटिव मरीज : 99,154
स्कूलों के जारी एडवाइज़री
गौतमबुद्ध नगर ज़िला अधिकारी सुहास एल.वाई ने सभी स्कूलों को गाइडलाइन्स जारी की हैं.
1. हेल्प डेस्क बनाई जाए
2. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए
3. संक्रमण के लक्षण होने पर तुरंत 18004192211 पर फोन कर सूचित करें
4. स्कूलों में संक्रमित बच्चों की जानकारी दें
5. कोरोना नियमों का पालन और थर्मल स्क्रीनिंग की जाए

