Weather
24 घंटे के लिए अलर्ट जारी,अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
देहरादून: मानसून एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 अगस्त से अगले 3 दिन तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश हो सकती है। सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।

