राष्ट्रीय
चिंताजनक: भारत के दो बड़े मसाले के ब्रांड बैन, कैंसर का कारण बनने वाला पेस्टीसाइड मिला
Published on
मसाला खाने से शरीर को फायदा मिलता है लेकिन भारतीय ब्रांड के चार मसाले को हांगकांग और सिंगापुर में बैन कर दिया गया है क्योंकि इनके अंदर कैंसर का कारण बनने वाला पेस्टीसाइड मिला है। इस पेस्टिसाइड इथाईलीन ऑक्साइड को ग्रुप एक कारसोनोजेन में रखा गया है।
भारत के मसाले का जिक्र किए बिना दुनिया का इतिहास पूरा नहीं किया जा सकता है। भारतीय आर्थिक व्यवस्था की शुरुआत से लेकर मजबूती तक उनकी अहम भूमिका रही है। भारत को मसाले का देश भी कहा जाता है और यहां के मसाले की क्वालिटी दुनिया में सबसे बेस्ट है। स्वास्थ्य के लिए हाथ से मसाले का सेवन बहुत लाभकारी होता है। यह इम्यूनिटी बढ़ाते हैं पाचन सुधारते हैं और कहीं सारे लोगों के खिलाफ सुरक्षा देने का काम करते हैं।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कहता है कि कभी भी खुले मसाले को नहीं खरीदना चाहिए इन में हानिकारक मिलावट हो सकती है और हमेशा डिब्बा बंद वह प्रतिष्ठित ब्रांड के मसले इस्तेमाल करें। लेकिन भारत के ही दो बड़े ब्रांड के सैंपल हांगकांग में फेल हो चुके हैं। हांगकांग की फूड सेफ्टी अथॉरिटी ने उनके अंदर कैंसर पैदा करने वाले तत्व ज्यादा मात्रा में पाया है हांगकांग के साथ सिंगापुर में यह बैन हो चुके हैं।
यह रिपोर्ट हांगकांग के फूड एंड एनवायरमेंटल हाइजीन डिपार्टमेंट के सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने 5 अप्रैल को जारी की। एमडीएच और एवरेएस्ट ब्रांड के मिलकर कर मसाले में कैंसर करने वाले पेस्टिसाइड इथाईलीन ऑक्साइड ज्यादा मिला। टेस्टिंग में mdh के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्सड मसाला पाउडर, करी पाउडर, मिक्सड मसाला पाउडर और एवरेस्ट की फिश करी मसाला के सैंपल फेल हुए। हांगकांग और सिंगापुर में बन होने के बाद भारत में भी एफएसएसएआई ने इन मसाले के सैंपल टेस्टिंग के लिए उठा लिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में भी है कदम उठाया है हालांकि हांगकांग फूड अथॉरिटी की रिपोर्ट के ऊपर दोनों में से किसी भी ब्रांड ने कोई बयान नहीं दिया है। साभार: नवभारत टाइम्स
खबर शेयर करें - दिल्ली में वायु प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सोमवार...
खबर शेयर करें - अखिल भारतीय पंचायत परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति पंचायत धाम मयूर विहार दिल्ली...
खबर शेयर करें - हिमाचल प्रदेश में बनीं हार्ट अटैक, ब्लड शुगर और कैंसर जैसी गंभीर...
खबर शेयर करें -नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के फोर्टिस अस्पताल के पासएक अज्ञात कार...
खबर शेयर करें -उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद...
You cannot copy content of this page