धर्म-संस्कृति
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन किस मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी? जानें खरीदारी करने का चौघड़िया मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2022 Shubh Muhurat: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ सोना और चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने से सालभर सौभाग्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है। जानिए अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का कारण और शुभ मुहूर्त।
अक्षय तृतीया खरीदारी का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन यानी 3 मई को आप पूरे दिन खरीदारी कर सकते हैं।
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।
सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से 4 मई सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक।
अक्षय तृतीया का चौघड़िया मुहूर्त
सुबह के समय शुभ मुहूर्त- 06:21 AM से 08:16 AM तक इसके बाद 10:31 AM से 12:51 PM तक
दोपहर के समय शुभ मुहूर्त- 03:09 PM से 05:25 PM
शाम के समय शुभ मुहूर्त- 07:45 PM से 10:03 PM
रात के समय शुभ मुहूर्त- रात 1 बजकर 49 मिनट से 4 मई सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना क्यों है शुभ?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना या फिर चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया जैसे अबूझ मुहूर्त के दिन ब्रह्मदेव के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म हुआ था। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया के नाम से जानते है। इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था। इसके अलावा इसी दिन दौपद्री को भगवान कृष्ण से अक्षय कलश की प्राप्ति हुई थी। इस कलश की खासियत यह थी कि कभी भी इससे अनाज की कमी नहीं होती है। इसके अलावा माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान जिस अमृत कलश की प्राप्ति हुई थी वह अक्षय तृतीया का ही दिन था। इसी कारण माना जाता है कि आज के दिन अक्षय प्राप्ति के लिए सोने चांदी या फिर अपनी योग्यता के अनुसार कुछ न कुछ जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि भी आती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

