धर्म-संस्कृति
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, वरना मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
Akshaya Tritiya 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन को साल के सबसे अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इसी कारण अक्षय तृतीया के मौके पर शादी-विवाह, मांगलिक कार्य के साथ खरीददारी करना शुभ माना जाता है। बता दें, इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई 2022, मंगलवार को पड़ रहा है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास कार्य करके मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान को प्रसन्न किया जाता है। लेकिन कई ऐसे कार्य भी है जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे सौभाग्य, सुख-समृद्धि का नाश हो जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन न करें ये गलतियां
मां लक्ष्मी के साथ करें विष्णु जी की पूजा
अधिकतर लोगों का मानना हैं कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए। लेकिन शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा जरूर करना चाहिए। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
अलग-अलग न करें पूजा
मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अलग-अलग तस्वीर या मूर्ति रखकर पूजा नहीं करना चाहिए। इससे धन हानि की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसलिए अक्षय तृतीया के साथ मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करें।
अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें खऱीदारी
अक्षय तृतीया के दिन सोने या फिर चांदी से बनी चीजें खरीदना सबसे शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आपका बजट नहीं है कि सोना-चांदी संबंधी चीजें खरीद पाएं, तो ऐसे में कोई छोटी चीज जैसे कपड़े, जौ, कौड़ी, शंख, श्री यंत्र, कुबेर यंत्र जैसी चीजें खरीद सकते हैं। इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहेगी।
तुलसी तोड़ते समय ध्यान रखें ये बात
भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। इसलिए भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए तुलसी जल जरूर चढ़ाएं। लेकिन तुलसी तोडते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी नाखूनों ने तोड़े। इसके साथ नहाकर, साफ कपड़े पहनकर ही तुलसी के रौधे को स्पर्श करें।
घर में न रखें अंधेरा
अक्षय तृतीया के दिन को दीपावली के समान ही माना जाता है। इसी दिन भी मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन अपने पूरे घर से अंधेरे को मिटा दें। हर एक कोने में दीपक का उजेला जरूर रहने दें। इससे मां लक्ष्मी आपके घर में जरूर वास करेंगी। इसके साथ ही प्रवेश द्वारा के दोनों ओर जरूर दीपक रखें।
तिजोरी को रखें साफ
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है। इसलिए घर की तिजोरी और अलमारी को नहा-धोकर अवश्य साफ कर लें।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’