उत्तराखण्ड
Agnipath Protest : उत्तराखंड में आज रद रहेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार जिले में खुफिया विभाग अलर्ट
देहरादून : Agnipath Protest : देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आज यानी सोमवार को रद रहेगी। रेलवे ने परिचालन कारणों से इस ट्रेन को रद करने का निर्णय लिया है। हालांकि अग्निपथ योजना के विरोध व भारत बंद की सूचनाओं को देखते हुए यह निर्णय लेने की बात कही जा रही है।
देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रविवार देर रात रेलवे ने रद कर दिया। यह ट्रेन सुबह पांच बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है। वहीं बीते दो दिन से रद चल रही उपासना एक्सप्रेस के संचालन पर भो संशय बना हुआ है। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि अभी तक उपासना को रद करने के लिए कोई नोटिस नहीं आया है।
हावड़ा रूट की दून और कुंभ एक्सप्रेस रद
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हिंसक घटनाओं और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को देखते हुए हावड़ा रूट की दून और कुंभ एक्सप्रेस लगातार तीसरे दिन रद रही। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एहतियान गाड़ी संख्या 13010 डाउन योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस और 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस रविवार को परिचालन कारणों के चलते रद कर दी गई है।
इधर हावड़ा रूट की दोनों महत्वपूर्ण ट्रेन के रद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर केवल जनता एक्सप्रेस वाराणसी तक संचालित हो रही है। इधर, रेलवे स्टेशन पर रिफंड के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि यात्रियों को फुल रिफंड दिया जा रहा है।
माक ड्रिल कर परखी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में चल रहे बवाल के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए माक ड्रिल की गई। जीआरपी, आरपीएफ व एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से अभेद सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई। अग्निपथ योजना को लेकर देश में जगह-जगह बवाल, आगजनी, रेलवे ट्रैक को उखाडऩे की घटनाएं रोजाना हो रही है। हालांकि हरिद्वार में अभी तक इस मामले में शांति बनी हुई है।
वहीं, इस प्रकार की कोई घटना घटित हो जाए तो उस पर कैसे काबू किया जाए। इसको लेकर एसपी रेलवे ददनपाल सिंह के निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह व आरपीएफ प्रभारी डीएस चौहान ने एसटीएस, आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम बनाकर ड्रिल की। रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स देखकर यात्री पहले तो हैरान परेशान रह गए। रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक ड्रिल चलती रही।
स्टेशन पर आने जाने वाले रास्तों के अलावा प्लेटफार्म, परिसर आदि का जायजा लिया गया। एसपी रेलवे ददनपाल सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए जीआरपी पूरी तरह मुस्तैद है। प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर आरपीएफ व एटीएस के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। कोई दंगा फसाद कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार जिले में खुफिया विभाग अलर्ट
अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन व खुफिया विभाग अलर्ट है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों की बैठक ली। उन्होंने खुफिया विभाग को खासतौर पर निर्देशित किया है। कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है।

