others
नगर निगम चुनाव में विजय के बाद दमूवाढ़ूंगा को राजस्व गांव का वादा पूरा : गजराज
हल्द्वानी। नगर निगम चुनावों में भाजपा सरकार ने दमुवाढुंगा वासियों से मालिकाना हक दिलाने का वादा किया था, मुझे बेहद खुशी है कम समय में हमनें वह वादा पूरा किया।
यह बात महापौर गजराज सिंह से मिलने पहुंचे और उनका आभार जताने पहुंचे क्षेत्र के लोगों से कही। राजस्व ग्राम बनने के बाद आज बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने महापौर से मिलकर उनका आभार प्रकट किया। मेयर गजराज ने मालिकाना हक मिलने के पश्चात अपने दमुवाढुंगा परिवार के सदस्यों से आवास पर आकर मुलाकात में कहा कि लोगों की यह माग वर्षों पुरानी थी। नगर निगम चुनाव के दौरान होने वादा किया था कि दमुढ़ूंगा के लोगों को राजस्व ग्राम में जरूर शामिल किया जाएगा। अब राज्य सरकार से इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों को उनका वर्षों पुराना हक मिल गया है जिसके लिए उन्हें बधाई है।



कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं ना सिर्फ अपनी तरफ से बल्कि अपने दमुवाढुंगा परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद करता हूं। इस दौरान पूर्व प्रधान महेश जोशी, मुन्नी बिष्ट, विजय जी एवं पनराम ज समेत कई लोग उपस्थित रहे।

