others
कुलदीप हल्द्वानी के नए तहसीलदार… कमिश्नर के छापे के बाद पता चला तहसील का दायरा कानूनगो के घर तक है….
हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील जैसी बड़ी जगह पर जहां आम जनता का अपने छोटे से लेकर बड़े कामों को लेकर आना जाना लगा रहता है, वहां अनियमितताओं के राज तब खुला जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत तहसील पहुंचे। मगर मामला तब और ज्यादा दिलचस्प निकला जब तहसील का दायरा केवल तहसील तक न रहकर यहां के कानूनगो अशरफ अली के घर तक का मिला। कमिश्नर को जब यह बात मालूम हुई तो वह भी हैरत में थे कि आखिर तहसील का दायरा इतना बड़ा तहसीलदार ने कैसे होने दिया। क्या तहसीलदार ने कभी यह जानने की जहमत नहीं उठाई कि आखिर तहसील में चल क्या रहा है और फरियादियों की कोई सुनने वाला भी है या फिर उन्हें घर बुलाकर फाइलों का काम फाइनल किया जा रहा है। अब घर से तहसील चलाने की एक कानून को के आखिर क्या मायने हैं। वह भी उसे शख्स के जो 2 साल पहले ₹15000 की रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया था। बहरहाल बंद फाइलों के साथ ही तमाम राज भी खुले जिनकी जांच के बाद अभी पर्दाफाश होना बाकी है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की ओर से मंगलवार को किए गए हल्द्वानी तहसील के निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियों पर जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को कड़ी कार्रवाई की है। प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को धारी स्थानांतरित कर दिया है जबकि सर्वे कानूनगो अशरफ अली को उनके मूल जनपद ऊधमसिंह नगर भेजते हुए निलंबन की संस्तुति की गई है। लंबे समय से तहसील में जमे रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी स्थानांतरण किया गया है।
डीएम के अनुसार जून माह में वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थीं। तहसीलदार को कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के लिए एक महीने का समय दिया गया था। चेतावनी के बाद भी मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में गंभीर खामियां पाई गईं। तहसीलदार ने न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया और न ही अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण रखा।
इसी प्रकार हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्हें उनके मूल जनपद ऊधमसिंह नगर वापस भेज दिया गया है। उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को प्रेषित की गई है। इसके साथ ही लंबे समय से तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी तबादला कर दिया है।
लालकुआं के तहसीलदार कुलदीप पांडे को वहां से हटाते हुए हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया है जबकि धारी तहसीलदार पूजा शर्मा लालकुआं की नई तहसीलदार होंगी। डीएम ने बताया कि तहसील हल्द्वानी की अनियमितताओं की जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने पर दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

