others
ब्रेकिंग : हाई कोर्ट के आदेश के बाद 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में मतदान के लिए ले जाया गया
नैनीताल। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर बवाल हुआ वह अभी तक हमने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब चुनावी प्रक्रिया सामान्य रूप से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने भाजपाइयों के ऊपर उनके जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस के ऊपर ही अराजकता फैलाने और सदस्यों के अपहरण करने का आरोप लगा दिया था। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनके जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया है. इसके कुछ देर बाद ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वीडियो जारी कर कांग्रेस के ऊपर चुनाव में कराल डालने और अराजकता का आरोप लगाते हुए भाजपा के सदस्यों के अपहरण का आरोप लगा दिया.
इस बीच मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो उत्तराखंड हाई कोर्ट ने वहां मौजूद 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस कस्टडी में पुलिस सुरक्षा के साथ ले जाकर मतदान करने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस सभी 10 जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव करवाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पहुंच गई है। इस बीच हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी कोर्ट में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है की जरूरत पड़ने पर चुनाव के दिन मतदान की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है.

