कस्तूरी स्पेशल
‘रायता’ समेटने के बाद बनाई हरदा ने जलेबी
पूर्व सीएम हरीश रावत अब पूरी तरह रंग में हैं और कोशिश जनता में कांग्रेसी मिठाई बांटने की है। शुक्रवार को हरदा ने हल्द्वानी में अपने प्रचार के दौरान जलेबी बनाई और जनता को खिलाई। हरदा पूरे मूड में दिखे और बहुत खुश भी। क्यों न हों, आज ही नामांकन भी किया और फिर अपने लोगों के बीच। अभी कुछ दिन पहले जब कांग्रेस के टिकट बंटे तो यहां ऐसा रायता फैला कि समेटना मुश्किल। तमाम डाढ़ा डाढ़ रोवा रोव मच गई। यहां का दावेदार वहां और वहां का यहां, ऐसा बवंडर मचा कि मामला ऊपर पहुंच गया। ये सब ऊपर से ही हुआ होगा! रायता किसने फैलाया, भगवान जाने, मगर इतना मालूम तो था ही कि इस रायते को हरदा ही समेट सकते हैं। तो हरदा ने ऐसा ही किया। आज हरदा ने इत्मीनान से जलेबी बनाई, रायता समेटने के बाद।

