others
डिम्पल यादव के खिलाफ मौलाना के बयान के बाद बात उत्तराखंड से भी जुड़ गई…उत्तराखंड की बेटी के खिलाफ अपशब्द और उनके पति अखिलेश की चुप्पी
देहरादून। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का उत्तराखंड से नाता है क्योंकि उनका मायका उत्तराखंड में ही है। इस बीच एक नेशनल टेलीविजन पर अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना ने ऐसा बयान दिया कि सबको शर्म आ जाए। मौलाना साजिद रशीदी ने लाइव टीवी डिबेट में डिंपल यादव के पहनावा के लेकर जो कहा उसको सुनने से सब का सिर शर्म से झुक जाए। मामला चुकी डिंपल यादव से जुड़ा है इसलिए इस बात का उत्तराखंड के लोगों को भी अफसोस है कि उनके खिलाफ इमाम ने इतनी शर्मनाक बात कहीं मगर खुद उनके पति और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले में एक शब्द भी नहीं बोला। तो क्या किसी स्त्री की गरिमा से ज्यादा महत्वपूर्ण उनका वोट बैंक है?
उत्तराखंड भाजपा ने इसी बात पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव की छुट्टी पर ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा ने इसे सीधे-सीधे उत्तराखंड की बेटी का अपमान बताते हुए कहा है कि इस प्रकार के कृत्य बिल्कुल भी सहन नहीं किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह वाक्य न केवल डिंपल यादव बाल की पूरी मातृशक्ति का घोर अपमान है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का कहना था कि इतनी बड़ी बात मौलाना ने कह दी और समाज का कर शर्म से झुक गया मगर इस बात से डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव को कोई फर्क नहीं पड़ता जो की और भी ज्यादा शर्मनाक है। श्री भट्ट ने कहा कि मौलाना का बयान सीधे-सीधे उत्तराखंड की मातृशक्ति का भी अपमान है और मौलाना को अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी ही होगी।
भट्ट ने कहा कि टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, संसद परिसर स्थित मस्जिद में बैठक के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव की वेशभूषा को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। जिस तरह अश्लील शब्दों का प्रयोग महिला सांसद की ड्रेस को लेकर किया गया, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।
इस तरह की बातें सांसद ही नहीं आम महिला के लिए भी किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। सबसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरे मामले पर सपा अध्यक्ष और उनके पति अखिलेश यादव चुप्पी साधे हुए हैं। कहा, मौलाना तत्काल मातृ शक्ति के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

