उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: भक्त प्रहलाद की मूर्ति टूटने के बाद देर रात हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सुबह 11:00 बजे तक का वक्त
शहर के मुख्य सिंधी चौराहे पर देर रात हंगामा शुरू हो गया। सबसे पुराने होली मैदान में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने की खबर से हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर आ गए। मूर्ति तोड़ने का आरोप समुदाय विशेष के लोगों पर लगाते हुए हंगामा करने लगे। बवाल की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। देर रात तक पुलिस हिंदूवादी लोगों से मानमनौव्वल में जुटी रही।
सिंधी चौराहे पर शहर का सबसे पुराना होली मैदान है। मैदान के एक पिलर में भक्त प्रह्लाद की मूर्ति लगी थी। जिसे एक व्यक्ति ने जमीन पर गिरे देखा। अफवाह फैली की ये काम समुदाय विशेष के उन लोगों का है जो मैदान के आसपास ठेला लगाते है। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया। करीब आधे घंटे में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। धार्मिक नारे लगने लगे और देखते देखते हंगामा शुरू हो गया।
भीड़ ने ठेलेवालों के ठेले पलटाने का प्रयास शुरू कर दिया। जानकारी मिलते की कई थानों, चौकियों का पुलिस बल और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी नितिन लोहनी रात तक नाराज लोगों को समझाने में लगे रहे। एहतियातन बाजार से ठेले वालों को पुलिस ने हटा दिया। नारेबाजी करते हिंदूवादी संगठन के लोग मूर्ति तोड़ने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस सुबह 11 बजे तक गिरफ्तारी की बात कहती रही और लोग जिद्द पर अड़े रहे। हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को आज सुबह 11:00 बजे तक का वक्त दिया है। कहा कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो 11:00 से कोतवाली परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।