Weather
नैनीताल जिले में भी भारी बारिश के चलते कल सोमवार को छुट्टी घोषित
सोमवार को उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी-भारी बारिश की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में तीन जिलों में प्रशासन ने कल सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है।
भारी बारिश के चलते पहले उधम सिंह नगर जिले में कल सोमवार का अवकाश घोषित किया जा चुका है। इसी क्रम में अब चंपावत और नैनीताल में भी कल सोमवार को सभी छुट्टियों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और जिला प्रशासन ने इस आशय का आदेश निर्गत कर दिया है.