others
टीएमयू में युवा दिवस पर नशे से दूरी का संकल्प
टीएमयू में युवा दिवस पर
नशे से दूरी का संकल्प
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का ग्रुप-3 अव्वल रहा, जिसमें कमलेश, निपेन्द्र, असकार और भावना शामिल थे। इस क्विज प्रतियोगिता में पांच ग्रुपों ने शिरकत की। इस अवसर पर डीएमएलटी के स्टुडेंट्स को एक वृत्तचित्र दिखाया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद के बचपन, शिक्षा, देश-विदेश की यात्राओं, भारतीय संस्कृति, धर्म और शांति के संदेश, रामकृष्ण मिशन की स्थापना आदि की जानकारी दी गई। दूसरी ओर यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना- एनएसएस की ओर से भी स्वामी विवेकानंद के 159वें जन्मदिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश सिंह और श्री प्रेमप्रकाश मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक लखेरा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में स्टुडेंट्स अंकित, कुलदीप, अक्षर ग्रुप ने लघु नाटिका के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने और देश के बेहतर भविष्य के निर्माण को प्रयासरत रहने का संदेश दिया। लघुनाटिका में कुल 16 स्टुडेट्स ने रोल प्ले किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ उपप्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार, एमएलटी की एचओडी डॉ. रूचिकांत और फैकल्टी कंचन गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद का स्मरण करके किया। इस अवसर पर श्री महेश कुमार, डॉ. अमित गंगवार, श्री हिमांशु यादव, श्री राकेश यादव, श्री रवि कुमार, श्री आकाश चौहान, प्रियंका सिंह, शिखा पालीवाल, विवेचना, प्रीति लाठर, श्री मनोज धारीवाल, श्री अरविन्द कुमार, डॉ. शैफाली जैन, डॉ. मुक्ता, श्रीमती पूनम चौहान, श्री ओमवीर सिंह यादव, श्री बन्टी सैनी, आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इन कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।