others
उपलब्धि: हल्द्वानी महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं का योग में जलवा, अंतर महाविद्यालय योग चैंपियनशिप अपने नाम की
हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने खटीमा में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला योग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। इधर जहां राज्य सरकार ने इस बार उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में योग को भी शामिल कर लिया है, ऐसे में महाविद्यालय की छात्राओं ने योग में यह उपलब्धि हासिल कर हल्द्वानी महिला महाविद्यालय का नाम रोशन कर नई उम्मीद भी जगाई है।
खटीमा में आयोजित इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी महिला महाविद्यालय की 6 छात्राओं ने योग प्रशिक्षिका ज्योति चुफाल के नेतृत्व में हिस्सा लिया था। छात्रों ने योग के तमाम हैरत अंगेज आसान प्रदर्शित कर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को अपने नाम किया। प्रशिक्षिका ज्योति चुफाल का कहना था कि योग के लिए समर्पित छात्राओं की मेहनत रंग लाई जिसका उन्हें बेहद ही गर्व है। उन्होंने कहा कि योग को अब विश्व भर में मान्यता मिल चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब योग दिवस मनाया जाने लगा है। ऐसे में भी छात्राओं का योग के प्रति यह रुझान काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने योग प्रभारी डॉक्टर हिमानी के प्रयासों के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।}p
प्राचार्य प्रो.आभा शर्मा ने बताया कि छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बेहद शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए योग विभाग प्रभारी डॉ. हिमानी, योग प्रशिक्षिका ज्योति चुफाल को बधाई दी है।