others
हल्द्वानी : सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ आचार्य सम्मान समारोह
हल्द्वानी। सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में आचार्य सम्मान समारोह संपन्न बरेली विद्या भारती द्वारा संचालित एवं शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से संवद्ब स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में आज आचार्य सम्मान समारोह में विद्यालय अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल एवं व्यवस्थापक श्री दिनेश मलिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया, विद्यालय व्यवस्थापक श्री दिनेश मलिक ने आज के कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि शिशु विकास में आचार्य की बहुत बड़ी भूमिका है, शिशु का निर्माण माता पिता के बाद यदि कोई करता है तो वह केवल आचार्य ही है। हमारे विद्या भारती के सभी आचार्य संपूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगे हुए हैं।
विद्यालय अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने आशीर्वचन देते हुए कहा की विद्यालय इसी प्रकार अपने कार्य में सतत अग्रणी रहे, इसके उपरांत सभी आचार्यों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राम किशोर श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर नेकपर बरेली के व्यवस्थापक राजीव सक्सेना, प्रधानाचार्य ओंकार सिंह गंगवार, सतीश शर्मा, राजीव कुमार, हिरदेश श्रीवास्तव, रामेश्वर पाल, श्रीमती नीलम मिश्रा, प्रियंका यादव, जूही गुप्ता सहित संपूर्ण स्टाफ को सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।

