उत्तराखण्ड
दुर्घटना: ब्रेक फेल होने से रानीखेत जा रही कर सड़क में पलटी, एक व्यक्ति की मौत
गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे हल्द्वानी से रानीखेत जा रही एक कार के ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा पलटी। कार के सड़क पर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार छह लोग सुरक्षित हैं।
हादसे की सूचना खैरना पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मण सिंह (37) पुत्र नारायण सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी सीएचसी लेकर आई। डॉ. अनिल गंगवार ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में वाहन चालक त्रिलोक सिंह (47) पुत्र मदन सिंह उनकी पत्नी उमा बिष्ट (35) श्रेष्ठ (16) पुत्र त्रिलोक सिंह,अनुज (13) पुत्र त्रिलोक सिंह चारों निवासी वार्ड नंबर 1 सिडकुल रोड सितारगंज, निशा सिंह (30) पत्नी लक्ष्मण सिंह,नियान सिंह (6) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली हादसे में बाल बाल बच गए।
हादसे की खबर मिलते ही कोश्याकुटोली एसडीएम बीसी पंत ने अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी। बुधवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा।