others
दुर्घटना: हल्द्वानी में कार के परखच्चे उड़े, मां बेटे की दर्दनाक मौत, मृतकों के नाम आये सामने
हल्द्वानी। रामपुर रोड एक बार फिर डेंजर जोन साबित हुई अबकी बार यहां एक कार के पेड़ से टकरा जाने पर कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में एक महिला एवं उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
घटना बेल बाबा मंदिर के आसपास की बताई जा रही है यह हादसा रात 2:00 बजे से 3:00 के बीच हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे पूरी तरह से उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।इधर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया कि हादसे में एक महिला और उसके बेटे की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। खबर की अपडेट जल्द आप तक।
#ताजा #अपडेट#दुर्घटना #हल्द्वानी में कार के #परखच्चे #उड़े मां बेटे की #दर्दनाक #मौत December 16, 2024रामपुर रोड एक बार फिर डेंजर जोन साबित हुई अबकी बार यहां एक कार के पेड़ से टकरा जाने पर कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में एक महिला एवं उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है घटना बेल बाबा मंदिर के आसपास की बताई जा रही है यह हादसा रात 2:00 बजे से 3:00 के बीच हुआ है हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे पूरी तरह से उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई इधर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया कि हादसे मैं एक महिला और उसके बेटे की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायलसभी बनभूलपुरा निवासी थे जो कि मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे रास्ते मे दुर्घटना हो गयी।
वाहनKia UKO7-6455
मृतक
शबनम परवीन पत्नी मोहम्मद आरिफ उम्र 45
अब्दुल यजान पुत्र मोहम्मद आरिफ उम्र 25
घायल अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद आरिफ उम्र 22