दुर्घटना
हादसा: दिल्ली जा रही वॉल्वो डिवाइडर से टकराई, चालक समेत 10 घायल
हादसा -वॉल्वो बस टकराई कई घायलउत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो की वाहन संख्या uko4 pa 1520 रात 11 बजे हल्द्वानी से 34 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई,वाहन सवेरे 4 बजे गाजियाबाद के नजदीक पहुँची थी ,लगातार हो रही बारिश और वाहन के आगे अचानक कुत्ते के आने से बस अन्यंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई ,बस का चालक सुहैल सीट समेत वस से बाहर आ गया,उसे गम्भीर चोट आई है,उसके साथ ही परिचालक ओर 10 अन्य यात्रियों को भी चोट आई है,घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस और नेशनल हाइवे की टीम मौके पर पहुँची और घायलों और सभी यात्रियों को अन्य बस से रवाना किया,इधर कर्मचारियों संगठनो ने निगम प्रबंधन पर निशाना साधते हुऐ कहा वाल्वो बसो में चालको से बिना आराम दिये लगातार ड्यूटी कराई जा रही है जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे है और निगम प्रबंधन आँखे मुदकर सो रहा है,

