others
बिग ब्रेकिंग: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा, 242 यात्रियों वाली एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा हुआ है। मेघानी में एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों वाली एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश हुई है।
अहमदाबाद में टेकऑफ के चंद मिनटों के बाद एअर इंडिया का विमान दुर्घटना के शिकार हो गया। एयर इंडिया के दुर्भाग्यपूर्ण विमान के पायलट ने अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को ‘मेडे’ (Mayday) कॉल दी थी। हालांकि इसके बाद एटीसी की ओर से किए गए कॉल्स का विमान की ओर से कोई जवाब नहीं आया। यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से दी गई है। विमान में सवार 242 यात्री सवार थे.।

करीब दोपहर 2 बजे, लंदन जा रहा एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान को लेकर गंभीर आशंका जताई जा रही है।डीजीसीए के मुताबिक, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जिनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव है और वे एक एलटीसी (लाइन ट्रेनिंग कैप्टन) थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर सह-पायलट के रूप में मौजूद थे। जिनके पास 1100 घंटे का अनुभव था।

विमान हादसे पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने जताया दुखयूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्वीट किया, ‘भारत से अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर आई है। इस भयानक नुकसान से पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम आपके दर्द को साझा करते हैं। यूरोप इस दुख की घड़ी में आपके और भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा AAIBविमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा। दुर्घटना में शामिल एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि एएआईबी के महानिदेशक और एजेंसी में जांच निदेशक सहित अन्य लोग अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत, एएआईबी भारतीय हवाई क्षेत्र में परिचालन करने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं में वर्गीकृत करने के लिए जिम्मेदार है। यह दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करता है और सुरक्षा में सुधार के उपाय भी सुझाता है। बोइंग ने एक बयान में कहा, ‘हम शुरुआती रिपोर्टों से अवगत हैं और अधिक जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं।
242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल पर काम कर रही हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं।

