धर्म-संस्कृति
Aaj ka Rashifal 21st March 2022: वृषभ राशि के जातकों की किस्मत होगी साथ, वहीं इन्हें मिलेगा खास मौका
Aaj ka Rashifal 21st March 2022: चैत्र मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के साथ सोमवार का दिन है। तृतीया तिथि सुबह 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। आज के दिन कोई भी शुभ काम करना हो तो कर सकते हैं। आज का दिन हर दृष्टि से शुभ फलदायी है। जानिए एस्ट्रोलॉजर लता शर्मा से राशि के अनुसार कैसा रहेगा सोमवार का दिन।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन सोच विचार करने में व्यतीत होगा l आर्थिक स्थिति के कारण कोई कार्य बीच में अटक सकता है l आज प्रेम में मन उदास रहेगा l सेहत सामान्य रहेगी l कोई निर्धारित कार्यक्रम रद्द हो सकता है l जीवन साथी के साथ समय व्यतीत होगा l घर में शांति बनी रहेगी l
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा उच्चाधिकारियों से मदद प्राप्त होगी l अटका हुआ काम पूरा होगा l विरोधियों से समझौता हो सकता है l अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव प्राप्त होंगे l परिवार जनों के साथ हंसी खुशी दिन बीतेगा l
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी l रुकावटें दूर होंगी l नौकरी में पदोन्नति की संभावना है l कोई बड़ा मौका हाथ लगेगा l स्थानांतरण के योग बन रहे हैं l निजी जीवन में सुख शांति बनी हुई है l भूमि भवन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो काम बनते नजर आ रहे हैं l पति पत्नी में तालमेल बना रहेगा l पुराने मित्र से मुलाकात होगी l
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आप शांति से दिन गुजारेंगे l आज आपके पास पर्याप्त समय रहेगा l धार्मिक कार्यो में मन लगेगा l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l लव लाइफ में आ रही बाधाएं दूर होने के आसार हैं l पार्टनर की कही कोई बात परेशान
कर सकती है वाणी पर संयम रखें l
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
दिन की शुरुआत परेशानी भरी रह सकती है लेकिन शाम होते होते चीजें सही हो सकती है l आज पुरानी बातों को लेकर मन परेशान रह सकता है l कामकाज में आ रही बाधाओं को किसी मित्र के सहयोग से दूर करेंगे l आज घर पर मेहमानों की आवाजाही रहेगी l स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रहेगा l
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन भागदौड़ में कटेगा l रोजगार के अवसर मिलेंगे l व्यर्थ के खर्चों से बचे l आज मान-सम्मान में वृद्धि होगी l प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी l कोई गिफ्ट मिल सकता है l वाहन चलाने में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है l समय का सदुपयोग करे l
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज काफी उत्साहित रहेंगे l अटके काम पूरे हो जाएंगे l समय का सदुपयोग करे l आज आप स्वयं की भावनाएं काबू में रखे किसी की कहीं बात चुभ सकती है l आज कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं l बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं l शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी l जो आपके लिए फायदेमंद रह सकती है l कारोबार के सिलसिले में यात्रा हो सकती है l धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी l कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं l मित्रों से मुलाकात होगी l जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा l
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपके धार्मिक कार्यों में शामिल होने की संभावना है l कारोबार में लाभ मिलेगा l संतान सुख की प्राप्ति होगी l खान पान में रुचि रहेगी l पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे l परिवार में दिन सामान्य बनाए रखने की कोशिश कर सकते हैं l छोटी मोटी यात्रा कर सकते हैं l
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज कोई मनोकामना पूर्ण होने की संभावना है l किसी सामाजिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l मेहनत का पूरा फायदा होगा l कार्यो में आ रही बाधाएं दूर होंगी l जीवन साथी से अपनी मन की बात साझा करेंगे l आपस में प्रेम बढ़ेगा l
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपका दिन खुशहाल रहेगा l किसी मनोरंजक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है l कोई नया काम शुरू कर सकते हैं l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्रयास करेंगे l कोई खुशखबरी मिल सकती है l घर में सुख शांति बनी रहेगी l
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे l खान पान पर भी सुधार करेंगे l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l धन लाभ के योग बनेंगे l अच्छे समाचार मिलेंगे l मित्रों का सहयोग मिलेगा l घर परिवार में आनंद रहेगा। प्रेमी संग लंबी बातचीत चल सकती है। शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।