उत्तर प्रदेश
आस्था और संगीत का अद्भुत संगम…. अयोध्याधाम में लता चौक पर अविस्मरणीय पलों को जीवंत करते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,मुरादाबाद ( यूपी ) के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन।
आस्था और संगीत का अद्भुत संगम…. अयोध्याधाम में लता चौक पर अविस्मरणीय पलों को जीवंत करते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,मुरादाबाद ( यूपी ) के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आमंत्रण पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से ये दोनों बतौर ख़ास मेहमान 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।
यह चौक भारत रत्न एवम् सुर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में निर्मित किया गया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे हाल में लोकार्पित किया था। चौक पर प्रमुख वाद्ययंत्र वीणा रामभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।