राजनीति
उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी ने बनाया नया प्लान, केजरीवाल ने लिया बढ़ाया कुनबा
देहरादून: आम आदमी पार्टी को आखिरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। अब आम आदमी पार्टी अपना विस्तार करने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में नए पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। मध्य प्रदेश में आप ने चार सह प्रभारियों की नियुक्ति की है तो वहीं उत्तराखण्ड में एक प्रभारी और एक सह प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल को ही पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है। आम आदमी पार्टी का गठन 2012 में हुआ था. पार्टी के गठन के पूरे 11 साल बाद आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल पाया है।ऐसे में अब जब आप को राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया गया है तो पार्टी देश के अलग-अलग राज्य़ों में अपना विस्तार करने में लग गई है।
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में इसलिए फोकस कर रही है क्योंकि 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में चुनाव होने हैं। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में एक प्रभारी और एक सह प्रभारी भी बनाया है। मध्यप्रदेश का तो कुछ कह नहीं सकते मगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लोगों का दिल जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी।
इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरी जान लगा दी थी मगर उसके बावजूद भी उत्तराखंड में उनको एक भी सीट नहीं मिली। ऐसे में यहां संभावना तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी क्या रणनीति अपनाती है यह देखना रोचक होगा।

