खेल
टेनिस खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी को जब ऑन कोर्ट इंटरव्यू के दौरान मिला शादी का प्रस्ताव, देखें Video
नई दिल्ली. 18 जून (शनिवार) को क्वींस क्लब एटीपी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला इटली के टेनिस खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी और नीदरलैंड्स के बॉटिक वैन डे जैंड्सचुल्प के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बेरेटिनी ने बॉटिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह मैच बारिश के प्रभावित रहा लेकिन लेकिन वो भी इटली के खिलाड़ी को फाइनल में पहुंचने से नहीं रोक पाई. गत चैंपियन बेरेटिनी अपना खिताब बचाने के लिए दूसरी बार फाइनल में पहुंचे. सेमीफाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद बेरेटिनी को ऑन कोर्ट इंटरव्यू के दौरान शादी का प्रस्ताव मिला. जिसका उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया. हालांकि बेरेटिनी खिताबी मुकाबला भी जीतने में सफल रहे. फाइनल में उन्होंने सर्बिया के फिलिप क्रेजिनोविच को सीधे सेटों में हराया.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल में पहुंचने के बाद बेरेटिनी ने ऑन कोर्ट इंटरव्यू दिया. इस दौरान जब उनका इंटरव्यू चल रहा था तो उन्हें बाधा पहुंची. भीड़ में उपस्थित एक फैन ने कहा, ‘माटेओ क्या आप मुझे शादी करोगे?’ इस सवाल के जवाब में बेरेटिनी ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में सोचने दें.’ इतना कहने के बाद वह मुस्कराने लगे. इटली के 26 वर्षीय खिलाड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में टफ मैच था. हमें बारिश की वजह से रुकना पड़ा. मेरे पास काफी मौके थे. लेकिन हवा थी और खेलना वास्तव में कठिन था. लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है यह सप्ताह का सबसे अच्छा मैच था. इसलिए मैं बहुत खुश हूं.’
लगातार दूसरी बार खिताब जीता
वहीं रविवार (19 जून) को क्वींस क्लब एटीपी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला माटेओ बेरेटिनी ने जीत लिया. खिताबी मैच में उन्होंने सर्बिया को फिलिप क्रेजिनोविच को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया. उन्होंने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. वह खिताब को बचाने वाले दुनिया के ओवरऑल 8वें खिलाड़ी हैं.
इस साल ग्रास कोर्ट पर उनका जलवा रहा है. साल 2022 में इटली के खिलाड़ी ने सभी 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. बेरेटिनी को ग्रास कोर्ट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. साल 2021 में उन्होंने ग्रास कोर्ट पर 20 में से 19 मुकाबले जीते थे. जबकि 2019 में बेरेटिनी ने ग्रास कोर्ट पर 32 में से 29 मैचों में जीत हासिल की.